– प्रयागराज में मचा हड़कंप
– ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, ऑटो में फंसे लोगों को रेस्क्यू में जुटे रहे स्थानीय लोग
प्रयागराज: रविवार दोपहर प्रयागराज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के समीप एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने सवारियों से भरे एक टेंपो को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग घंटों तक फंसे रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान, कानपुर की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे कार भी बस से टकरा गई और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार को बचाने के प्रयास में बस दाहिनी ओर मुड़ी, लेकिन बगल से गुजर रहा ऑटो इसकी चपेट में आ गया।
हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें टेंपो चालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। तीन घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक दो लोगों के बस के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनकी तलाश में राहत व बचाव कार्य जारी था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी तत्परता से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई है, हालांकि सही कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। घायलों में अधिकांश कौशाम्बी जिले के भरवारी इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।