31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनावों को लेकर बनाई रणनीति

Must read

– खेलकूद प्रकोष्ठ की अगुवाई में तमन्ना मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक

फर्रुखाबाद: कांग्रेस पार्टी के खेलकूद प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मांधाता धर्मशाला, नितगंज (स्टेशन रोड), फर्रुखाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खेलकूद प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष तमन्ना मिश्रा ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल मिश्रा ने किया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान सचिव अर्चना राठौर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर मनीष बेदेवी, श्रीप्रकाश प्रधान, शहर कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर सलमान इरशाद एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान सचिव अर्चना राठौर ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुटता और सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।

शहर अध्यक्ष तमन्ना मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही किसी भी संगठन की ताकत होती है। कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का लक्ष्य इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य रहा। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति और विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान को सफल बनाते हुए पार्टी की नीतियों और विचारों को आम जन तक पहुँचाने में जुट जाएं।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रत्याशी सुशीला शाकुंतला देवी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, अनिल मिश्रा, शिवाशीष तिवारी, कोऑर्डिनेटर अमन मिश्रा, पूर्व शहर अध्यक्ष मुन्नी शुक्ला, चन्द्रधर पाण्डेय, स्पर्श मिश्रा, रीतल सफ़की, रोकेश सारस्वत, मुरली पाण्डेय, शरेयष मन्नाक, मोहन अग्रवाल, धर्मराज तिवारी, अनस खान, यासिर खान, अरविंद पाठक, देवांशु तिवारी, सुधांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व महासचिव नितिन कुमार मिश्रा, नितिन वर्मा, विश्वास सारस्वत, वासुकी मिश्रा, सीमान्शु बेदेवी, मोहित गुप्ता, मधु वर्मा, करन सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article