फर्रुखाबाद। हिन्दी साहित्य भारती की बैठक में तुलसी जयंती को वृहद स्तर पर मनाये जाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही नवीन कार्यकारिणी का अनुमोदन सर्व सम्मति से किया गया।
नगर के मोहल्ला सेनापति स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में संस्था के उद्देश्यों को दोहराया गया और सनातन परंपरा के संरक्षण का संकल्प लिया गया।बैठक में तय किया गया कि की नगर के 10 इंटर कॉलेजों में तुलसी दास जी के ऊपर 50 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी जिसके विजेताओं को 31 जुलाई को होने वाले वृहद कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ हुआ विचार गोष्ठी भी होगी।
वृहद कार्यक्रम भी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में कराये का फैसला लिया गया।
बैठक प्रदेश के पदाधिकारी डा.प्रभात अवस्थी ,नवमनोनीत अध्यक्ष चंदप्रकाश मिश्रा , महामंत्री आलोक बिहारी शुक्ला, भारती मिश्रा, रघुनंदन दीक्षित प्रखर , ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री, विद्यालय की प्रधानाचार्या समेत संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।