फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय हिंदू महासभा एवं जय भोले बाबा कमेटी के संयुक्त तत्वावधानमें विशाल कांवड यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम से प्रारंभ हुई और पांचल घाट से कादरी गेट फिर नगर के मुख्य मार्गों पर होती हुई ऐतिहासिक पंडा बाग मंदिर पहुंची। मंदिर में भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ रही।
विगत कई वर्षों से सावन के महीने में कावड़ यात्रा का आयोजन इन दोनों संस्थाओं द्वारा किया जाता है सभी यात्राओं में भक्तों की भीड़ होती है उसी के क्रम में रविवार को भी कांवड़ यात्रा में भक्तजनों की भारी भीड़रही 251 कावड़ उठाई गईं।
जिनमें पांचाल घाट के गंगा तट से जल भर गया और यह यात्री पैदल यात्रा करते हुए भक्ति भाव के बीच पांचाल घाट से चलकर कादरी गेट आए कादरी गेट से लाल दरवाजा लाल दरवाजा से लाल सारी घूमने चौक होते हुए रेलवे रोड स्टेट बैंक होते हुए पंडा बाग मंदिर पहुंचे ।
जहां युवा अध्यक्ष विमलेश मिश्रा उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा जय भोले बाबा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने भक्तों के साथ जिला अभिषेक किया जो पं.गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा,व उमेश शर्मा ने कराया। दुर्वासा ऋषि आश्रम से यात्रा को आश्रम के महंत स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज ने वेद मंत्र उच्चारण के बीच रवाना किया।
यात्रा के चलते शहर शिव में बना रहा। कांवड़ियों की सुरक्षा और किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए भारी सुरक्षा बल यात्रा के आसपास तैनात किया गया।