31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

एसपी ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं, बच्चों को बांटीं बिस्किट चॉकलेट

Must read

फर्रुखाबाद: जिले में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे “नारी शक्ति की प्रहरी” अभियान के अंतर्गत रविवार को कोतबाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम निनौआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला पुलिस पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने स्वयं पहुंचकर महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अब केवल कानून का डंडा भर नहीं, बल्कि समाज की सेवा और सुरक्षा का माध्यम भी है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, उत्पीड़न या किसी भी तरह की असुरक्षा की स्थिति में महिलाएं बिना डरे 112, 1090 या महिला थाने से संपर्क करें। पुलिस हर हाल में सहयोग करेगी।इस अवसर पर एसपी आरती सिंह ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को भी नहीं भूला। उन्होंने बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट वितरित कर उन्हें खुशी का अहसास कराया। बच्चों ने मुस्कराते हुए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, सीओ अमृतपुर अजय वर्मा, महिला थाना प्रभारी रक्षा सिंह, कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह, बीट पुलिसकर्मी व ग्राम प्रधान समेत कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीण महिलाओं ने इस मौके पर खुलकर अपनी समस्याएं रखीं, जिसमें पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा, पड़ोसियों से विवाद, जमीन संबंधी शिकायतें और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे।

एसपी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मामले में न्यायसंगत व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नारी सुरक्षा और सम्मान की दिशा में पुलिस की इस संवेदनशील पहल को ग्रामीणों ने सराहा और आशा जताई कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों में महिलाओं को जागरूकता और साहस मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article