31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

किराया मांगने पर भट्ठा मालिक ने तानी राइफल, छह साल से नहीं दिया भुगतान

Must read

नवाबगंज: थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर कामराज में किराए की ज़मीन को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। यहां एक भट्ठा मालिक द्वारा छह वर्षों से किराया न देने पर ज़मीन मालिक के सीने पर राइफल तान देने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।

पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है और चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।गांव महमदपुर कामराज निवासी मुकेश कुमार पुत्र हुकुम सिंह ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसके और उसके चार भाइयों की लगभग 15 बीघा कृषि भूमि को ईंट भट्ठा संचालन के लिए किराए पर दिया गया था। यह जमीन कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर सैथरा निवासी प्रभात गंगवार को सालाना 4,20,000 रूपये या फिर 60,000 अब्बल ईंटों के बदले किराए पर दी गई थी। लेकिन मुकेश कुमार के अनुसार, पिछले छह वर्षों से प्रभात गंगवार ने न तो नकद किराया दिया और न ही ईंटें। कई बार किराया मांगने के बावजूद भट्ठा मालिक ने भुगतान से साफ इनकार कर दिया।

जब पीड़ित ने जमीन खाली कराने की बात कही तो मामला और बिगड़ गया।तहरीर के अनुसार, प्रभात गंगवार के ससुर जो मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम खिनमिनी के निवासी हैं और भट्ठा व्यवसाय में उनके साझेदार भी बताए गए हैं वे अन्य साथियों के साथ पहुंचे और प्रार्थी से बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मुकेश कुमार के सीने पर जान से मारने की नीयत से राइफल तान दी और धमकाते हुए कहा कि किराया मांगना बंद करो।

घटना के बाद पीड़ित मुकेश कुमार ने नवाबगंज थाने पहुंचकर प्रभात गंगवार सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने मारपीट, गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भट्ठा संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article