31.1 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से कार चालक की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं

Must read

कमालगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत बघार नाला के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक कार चालक की मौके पर ही जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक बुरी तरह लहूलुहान होकर स्टेयरिंग में ही फंसा रह गया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस से डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कार कमालगंज की ओर से फर्रुखाबाद की तरफ तेज रफ्तार में आ रही थी। तभी बघार नाला के पास लकड़ी से भरा हुआ एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर अचानक गलत दिशा से सामने आ गया और कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक के सिर पर गहरी चोट आ गई।

मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। कार पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे पुलिस को शिनाख्त में परेशानी आ रही है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेजी है ताकि कोई गुमशुदगी या लापता व्यक्ति की जानकारी मिल सके।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से लोहिया अस्पताल भेजा। लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है और वाहन को कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ट्रैक्टर के मालिक और चालक की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में रोष है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन ट्रैक्टर व भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार के चलते हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक मोड़ों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article