32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

बिहार राज्य के मतदाता ऑनलाइन अथवा परिवार के सहयोग से भर सकते हैं गणना प्रपत्र: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Must read

फर्रुखाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद फर्रुखाबाद में निवासरत बिहार राज्य के मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 25 जुलाई, 2025 तक गणना प्रपत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य के जिन मतदाताओं का वर्तमान निवास फर्रुखाबाद जनपद में है, वे ऑनलाइन माध्यम से अथवा परिवार के सदस्यों के सहयोग से गणना प्रपत्र भर सकते हैं। इसके लिए वे अपने मोबाइल फोन, आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in अथवा ECINET ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

मतदाता चाहें तो प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति को व्हाट्सएप, ई-मेल या अन्य डिजिटल माध्यमों से अपने क्षेत्रीय बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को भेज सकते हैं, अथवा परिवार के किसी सदस्य के माध्यम से बीएलओ तक भिजवा सकते हैं!

यदि दस्तावेज तत्काल उपलब्ध न हों, तो उन्हें 25 जुलाई, 2025 तक या दावा-आपत्ति अवधि (1 अगस्त से 1 सितंबर 2025) के भीतर भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article