32 C
Lucknow
Sunday, July 20, 2025

उड़ते विमान के इंजन में अचानक लगी आग; फिर पायलट ने ऐसे बचाई 235 लोगों की जान

Must read

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद आएदिन विमानों में गड़बड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं। जिनमें कई बार फ्लाइट्स को तकनीकी खराबी वापस लौटना पड़ा है। इस बीच एक उड़ती हुई फ्लाइट में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त विमान में कुल 235 सवार थे। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टाली जा सकी। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 के इंजन में उड़ान भरते समय अचानक आग लगी थी। यह फ्लाइट लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुई थी। लेकिन, विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इसके बाएं इंजन में आग लग गई। यह विमान Boeing 767-400 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर N836MH है। आग की जानकारी मिलते ही विमान के पायलट ने तुरंत ‘Mayday’ घोषित किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया।

‘Mayday’ की घोषणा के बाद विमान को सुरक्षित रूप से मोड़कर वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान पूरे कंट्रोल के साथ फ्लाइट की दिशा बदली गयी। जिससे इमरजेंसी लैंडिंग के लिए जरूरी तैयारी की जा सके। इसके बाद फ्लाइट ने सावधानीपूर्वक रनवे पर लैंडिंग की, जिसके बाद फायर एंड रेस्क्यू टीम ने तुरंत इंजन में लगी आग बुझाई। इस तरह ने पायलट ने सतर्कता से विमान में सवार सभी 226 यात्रियों और 9 क्रू सदस्यों की जान बचायी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इंजन से जोरदार चिंगारियां और आग की लपटें साफ़ देखी जा सकती हैं। फिलहाल, विमान के इंजन में आग कैसे लगी, इसकी वजह साफ नहीं हो पायी है। इसका पता लगाने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार विमान लगभग 25 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 इंजन लगे हैं। प्रथम दृष्टया घटना के पीछे की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article