31.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

अमर शहीद मंगल पांडे जयंती पर कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Must read

– 1857 की क्रांति के अग्रदूत को प्रदेश भर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

लखनऊ: 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पांडे (Amar Shaheed Mangal Pandey) की जयंती के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, लखनऊ में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों (Congressmen) ने मंगल पांडे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को स्मरण करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों व शहरों में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की अगुवाई में अमर शहीद मंगल पांडे जी को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेसजनों ने क्रांति के इस अग्रदूत के योगदान को याद करते हुए देशप्रेम और सामाजिक समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राज बहादुर ने कहा कि, “आज़ादी हमें यूं ही नहीं मिली है। यह मंगल पांडे जैसे वीर क्रांतिकारियों के अद्वितीय बलिदान और संघर्ष का परिणाम है। ऐसे महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हम सबका कर्तव्य है कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के लिए सतत रूप से कार्य करें।”

1857 की क्रांति के आरंभिक सूत्रधार रहे मंगल पांडे ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध प्रथम विद्रोह की चिंगारी जलाई थी। उनका नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमर है, और उनके साहसिक योगदान को देश आज भी नमन करता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article