गंदगी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर मिला नियंत्रण, शिकायत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
फतेहगढ़: फतेहगढ़ के ग्वालटोली टिलिया (Gwaltoli Tiliya) मोहल्ले में लगातार बढ़ रही गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से परेशान स्थानीय लोगों को अब राहत मिलने लगी है। क्षेत्र में मलेरिया एवं संक्रामक बीमारियों की आशंका को देखते हुए भाजपा के बूथ अध्यक्ष (BJP booth president) अनिल कश्यप के प्रयासों से जिला मलेरिया विभाग की टीम ने मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, ग्वालटोली टिलिया क्षेत्र में लंबे समय से सफाई की अनदेखी हो रही थी, जिससे गंदगी का अंबार लग गया था। परिणामस्वरूप, मच्छरों की तादाद में भारी वृद्धि हो गई थी, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ था।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने भी इस विषय को प्रमुखता से उठाया। शिकायत दर्ज होते ही मलेरिया विभाग की टीम हरकत में आई और राहुल राठौर के निवास स्थान से दवा का छिड़काव शुरू किया। इसके बाद क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी मच्छरनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया।
इस अभियान के लिए स्थानीय नागरिकों ने बूथ अध्यक्ष अनिल कश्यप और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया और प्रशासन से मांग की कि नियमित सफाई और दवा छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में सफाई एवं दवा छिड़काव का कार्य और अधिक सतर्कता से किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से बचा जा सके।