मना करने पर दी जान-माल की धमकी, पीड़ित ने कहा—अगर कुछ हुआ तो होगी जिम्मेदार दबंगई
फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खण्डोली में दबंगों द्वारा यथास्थिति के आदेश की अवहेलना करते हुए रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है। गांव के निवासी एवं सेवानिवृत्त अध्यापक ओम प्रकाश दीक्षित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
पीड़ित ओम प्रकाश दीक्षित ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के सत्यप्रकाश पुत्र शमीवार जबरन उनके घर के निकास मार्ग को अवैध रूप से बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। इस विवाद को लेकर पीड़ित द्वारा पहले भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया गया था।
शिकायत की जांच के दौरान थाना पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर दोनों पक्षों को न्यायालय में जाने की सलाह दी थी, और तब तक के लिए यथास्थिति बनाए रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था।
इसके बावजूद, सत्यप्रकाश एवं उनके सहयोगी दबंगई दिखाते हुए पुनः रास्ता बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
ओम प्रकाश दीक्षित ने कहा, “यदि मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर ये लोग ही जिम्मेदार होंगे।”
इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।