अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी आतंकवाद और स्थानीय गैंगस्टरों के गठजोड़ से जुड़ा एक बड़े आकंकी नेटवर्क का खुलासा सामने आया है। करीब एक सप्ताह पहले स्थानीय पुलिस ने 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले पर आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारी पैट्रिक विथरो ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य आरोपी पवित्तर सिंह है, जो पीएमजी (PMG) नाम के एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन का संचालन कर रहा था।
PMG यानी कि पवित्तर मांझा ग्रुप जिसको भारत के अंदर इसी नाम से पहचाना जाता है। एफबीआई (FBI) एजेंट सिद्धार्थ पटेल के मुताबिक, पवित्तर सिंह उर्फ पवित्तर प्रीत सिंह भारत में हत्या और अवैध हथियारों से जुड़े कई गंभीर मामलों में वांटेड है। इसपर विदेश में हत्याएं करने का भी आरोप है, इनकी भारत में भी कुख्यात हिस्ट्री है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पवित्तर सिंह और कनाडा में आतंकी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ बब्बर खालसा इंटरनेशनल की साजिश के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। यह मामला देश की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर साजिश से जुड़ा बताया गया है।
जून 2025 में NIA की चार्जशीट
कैलिफोर्निया में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर खुलासे को लेकर एक हफ्ते पहले सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस और FBI सैक्रामेंटो ने खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। जून 2025 में NIA की चार्जशीट में NIA ने पवित्तर सिंह बटाला और कनाडा स्थित घोषित आतंकी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ बब्बर खालसा इंटरनेशनल साजिश मामले में चार्जशीट दायर की थी।
एक अन्य मामले में गुरदेव सिंह की गिरफ्तारी
एक अन्य मामले में मार्च 2025 में पंजाब में पुलिस स्टेशन पर RPG (रॉकेट लॉन्चर) हमले के आरोपी गुरदेव सिंह को चोरी की गाड़ी के मामले में पकड़ा गया था। जमानत पर छूटने के बाद अब इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE) ने उसे हिरासत में ले लिया है।