34.8 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

यूपी में 21 पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस अधिकारी, प्रमोशन देने पर सहमति

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 21 PPS अधिकारी जल्द IPS संवर्ग में प्रोन्नत किए जाएंगे। नई दिल्ली में हुई DPC में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 21 अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति प्रदान की गई। इसमें चार पीपीएस अफसरों के नाम पर विचार नहीं किया गया। संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

गृह विभाग ने बीते दिनों 22 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित डीपीसी में 21 अधिकारियों को पदोन्नत करने पर सहमति बनी है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 21 अधिकारियों को पदोन्नति का शासनादेश जारी किया जाएगा। इनमें 1996, 1997 और 1998 बैच के अधिकारी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक डीपीसी में जिन चार पीपीएस अफसरों के नाम पर विचार नहीं किया गया उनमे शैलेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोर और सुरेश चंद्र रावत शामिल है। पिछले वर्ष 22 पीपीएस अधिकारियों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article