मेरठ: इश्क और जंग में सब कुछ जायज लेकिन खाकी से खिलवाड़ नाजायज है, इसका जवाब यूपी की मेरठ पुलिस ने दिया है। एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका (married girlfriend) से बेरोकटोक मिलने के लिए फर्जी दरोगा (fake SI) बन गया। फर्जी दरोगा ने पहले पुलिस की वर्दी सिलवाई, नेम प्लेट और चार स्टार लगाकर इलाके में पुलिस वाला भौकाल दिखाने लगा। विवाहिता प्रेमिका के ससुराल वालो को जब इसपर शक हुआ तो उस फर्जी दरोगा की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया और उसकी पोल खुल गई। पुलिस ने नकली दरोगा प्रेमी को गिरफ्तार (arrested) करके सलाखों के पीछे भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र का है। यहां के सैनी गांव में एक विवाहिता अपने ससुराल में रहती है और उसके पति का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। मुजफ्फरनगर का रहने वाला शुभम राणा और उसकी महिला मित्र दोनों ही एक भजन मंडली में काम करते थे। दोनों में जान पहचान हो गई। शुभम महिला से मिलने उसके घर अक्सर आता था, किसी को शक न हो, इसके लिए उसने मुजफ्फरनगर में पुलिस लाइन के बाहर से एक पुलिस की वर्दी सिलवाई, नेम प्लेट और चार स्टार लगाकर चलने लगा। उसने वर्दी पहन कर खुद को दादरी, ग्रेटर नोएडा थाने में तैनात उपनिरीक्षक बताने लगा।
वर्दी का रोब झाड़ते हुए शुभम शुक्रवार को महिला मित्र से मिलने पहुंच गया लेकिन ससुराल पक्ष को जब इसपर शक हुआ तो तुरंत इसको पकड़ कर पीटा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फर्जी दरोगा को पकड़ लिया। थाने में जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा सच उगल दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वन विभाग में करीब दो साल पहले कुछ महीनों के लिए टेंपरेरी नौकरी कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह महिला मित्र से मिलने के लिए फर्जी दरोगा बना था। उसने मुजफ्फरनगर के एक टेलर से वर्दी सिलवाई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, चार स्टार, अंगोला शर्ट, पुलिस कैप, फर्जी नेम प्लेट, नकली पुलिस परिचय पत्र और मोबाइल बरामद किया है। इसके अलावा उसके मोबाइल में वर्दी में फोटो और रील्स भी मौजूद थीं। इसके आगे पुलिस ने बताया कि, आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिंन खाकी से खिलवाड़ करने वाले को सजा मिलेगी।