हापुड़: हापुड़ जिले से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया है। वायरल वीडियो में एक युवक शराब (drunkard) पीकर महिला (woman) के साथ गाली-गलौज (abuse) कर रहा था। इससे भड़की महिला ने जब गाली का विरोध किया तो बीच सड़क पर शराबी ने महिला की पिटाई कर दी। इस दौरान युवक ने 15 सेकेंड में महिला पर 20-25 थप्पड़ जड़ दिए। महिला के पिटाई का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।
खबरों के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श नगर का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक नशे में था और उसने महिला की जमकर पिटाई कर दी। युवक कुछ ही सेकेंड में महिला पर 20-25 थप्पड़ बरसा देता है, जिसका वीडियो किसी ने रिकार्ड करके वायरल कर दिया।
युवक जब महिला की पिटाई कर रहा था तब वहां खड़े किसी भी शख्स ने बचाने की कोशिश न करते हुए तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।