नई दिल्ली: दिल्ली के सोनिया विहार स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) और उससे सटे गोदाम में आज शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली (Delhi) दमकल विभाग की दस गाड़ियां और उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस की चार से पांच दमकल गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचीं। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा की गई एक वीडियो क्लिप में, दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाने की कोशिश के दौरान आग की लपटें और धुआँ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
दमकल अधिकारी पीएस मीणा ने इस मामले को लेकर बताया कि सोनिया विहार स्थित एक केमिकल फैक्ट्री और गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फायर टेंडर भेजे गए। बताया गया कि, गोदाम में ड्रमों में अधिक मात्रा में केमिकल रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। दमकल अधिकारी ने बताया कि, दिल्ली दमकल विभाग की दस गाड़ियां और उत्तर प्रदेश पुलिस की चार से पांच दमकल गाड़ियाँ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना स्थल के पास मौजूद, स्थानीय निवासियों के अनुसार, जिस फैक्ट्री में आग लगी वह केमिकल से संबंधित उत्पाद बनाने का काम करती थी और फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी आग लगते ही समय रहते बाहर निकल गए। आग के चलते चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया और आसपास के इलाके में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच जुट गई। वही पुलिस ने फैक्ट्री और गोदाम को घेर कर सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया है।