हरदुआ के पास पिकअप से टकराई बाइक, घायल युवक लोहिया अस्पताल रेफर
नगला दुली गांव से रात में भैंस चोरी, पुलिस जांच में जुटी
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना मेरापुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम सड़क हादसे (road accident) में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी ओर नगला दुली गांव में गुरुवार रात एक भैंस चोरी (buffalo theft) होने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पहली घटना मेरापुर थाना क्षेत्र के नगला मना गांव निवासी श्यामपाल के साथ हुई। वह नवाबगंज से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी गांव हरदुआ के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्यामपाल बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, जहां अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी घटना नगला दुली गांव की है, जहां निवासी रामनिवास ने गुरुवार रात अपनी भैंस को घर के बाहर दरवाजे पर बांध कर घर की छत पर विश्राम किया था। रात लगभग ढाई बजे बारिश होने पर वह और उनके परिजन नीचे उतर आए। इस दौरान जब रामनिवास ने बाहर जाकर देखा तो उनकी भैंस गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब भैंस का कुछ पता नहीं चला, तो उन्हें जानकारी मिली कि रात के समय एक संदिग्ध पिकअप वाहन गांव के पास से गुजरते देखा गया था।
रामनिवास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मेरापुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है। इन दोनों घटनाओं से नवाबगंज क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाए।