35.5 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Must read

जौनपुर: जौनपुर (Jaunpur) जिले के तेजी बाजार इलाके में गुरुवार की रात को आकाशीय बिजली (lightning) गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। बगीचे के पाही में दादा को भोजन देने के दौरान दर्दनाक घटना हुई है। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायल का इलाज जौनपुर के निजी अस्पताल (hospital) में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बरईपार (पुरानी बाजार) निवासी इंदु प्रकाश के बेटे उत्कर्ष सिंह और उनके परिवार के ही कृपा शंकर सिंह के बेटे शिवेंद्र सिंह अपने दादा हरिद्वार सिंह को गुरुवार की रात्रि दस बजे घर के बगल स्थित बगीचे में दादा को भोजन देकर दोनों लोग बैठकर इंतजार कर रहे थे कि दादा भोजन करें फिर घर के लिए निकले। इतने मे ऊपर से आकाशीय बिजली गिरी बगल में पेड़ था और सीमेंट सेड के नीचे नीचे दोनों लोग बैठे थे जिसमें उत्कर्ष सिंह 22 की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे शिवेंद्र सिंह 22 को तत्काल लोगों ने निजी अस्पताल जौनपुर भर्ती कराया जहां अब खतरे से हैं।

मछली शहर के तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने इस मामले में बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उत्कर्ष सिंह की मौत हुई है । कानून गो और लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी । दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ पूरा शासन प्रशासन खड़ा है ।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article