बिल्हौर (कानपुर नगर)। बिजली कटौती की समस्या को लेकर बिल्हौर विधानसभा की समाजवादी पार्टी नेत्री रचना सिंह के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीआईओ बिल्हौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मुख्य अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग, कानपुर को संबोधित था।
रचना सिंह ने कहा कि सरकार भले ही किसानों को 20 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे कोसों दूर है। बिल्हौर विधानसभा के अरौल क्षेत्र में किसानों को मात्र 2 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस समय धान की खेती में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन बिजली न होने के कारण किसान समय से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं और उनकी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच रही हैं।
सपा नेत्री ने यह भी कहा कि भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात्रि में भी बिजली कटौती के कारण चैन से सो नहीं पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और किसानों एवं ग्रामीणों को राहत दी जाए।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कटियार, विवेक कटियार, रोहित कटियार (BDC), शशिकांत पाल, लोकेश अवस्थी, ऋषभ सिंह, विकास कुशवाहा, कल्लू, हरि प्रकाश, पंकज भारती सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। अरौल क्षेत्र सहित पूरे बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में नियमित 20 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
किसानों की फसलों की सिंचाई बाधित न हो, इसके लिए रात में भी बिजली उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए।