गन्ना बुवाई से डेढ़ गुनी पैदावार की संभावना: आर.के. गुप्ता
फरीदपुर (बरेली)। द्वारकेश चीनी मिल फरीदपुर द्वारा ग्राम बिहारीपुर एवं धर्मपुर कांकरिया के कृषकों कप्तान सिंह एवं लेखराज के खेतों से मानसून गन्ना बुवाई का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष आर.के. गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आर के गुप्ता ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि मानसून काल में गन्ना बुवाई करने से सामान्यतः डेढ़ गुनी पैदावार प्राप्त होती है। साथ ही किसान सहफसली खेती भी आसानी से कर सकते हैं, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।
चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) दिनेश शर्मा ने कृषकों को गन्ना बुआई और मिट्टी चढ़ाने की तकनीकी विधियों के लाभों की जानकारी दी। वहीं सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) उपेंद्र उपाध्याय ने चीनी मिल द्वारा किसानों को दी जा रही विभिन्न सहूलियतों और तकनीकी सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक विजयशंकर सिंह, जोनल इंचार्ज अनुपम मिश्रा, वरुण प्रताप सिंह एवं अमरजीत सहित अनेक अधिकारी एवं कृषक गण उपस्थित रहे। प्रमुख कृषकों में महिपाल सिंह, विशंभर सिंह, बाबूराम, कप्तान सिंह, प्रताप सिंह, प्रवेंद्र सिंह एवं ग्राम सुरजूपुर के प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।