फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीडीए महानायक अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इन दिनों समूचे प्रदेश में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ‘पीडीए जन पंचायत’ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत समाजवादी नेता गांव-गांव जाकर डॉ. राम मनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाजवादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्ववर्ती सपा सरकारों द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एवं सह मीडिया प्रभारी राधेश्याम सविता ने जानकारी दी कि पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के निर्देश और जिला महासचिव इलियास मंसूरी के प्रयासों से जनपद की 195-भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत खिमसेपुर के ग्राम रामदत्त नगर, गजियाँपुर, गुलरिया एवं नगला स्वामी में पीडीए जन पंचायतों का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत ने बड़ी संख्या में एकत्रित भीड़, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए कहा—
“राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिया गया पीडीए का नारा आज एक इंकलाबी जनआंदोलन बन चुका है। यह आंदोलन ही भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा।”
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से —
पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गौतम, मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अजब सिंह शाक्य, बाबा राम औतार, ध्यान सिंह, हाकिम सिंह वाथम, सुनीता देवी, गोमती देवी, अनुज कुमार पाल, अवधेश सिंह पाल, गोपाल दास लोधी, अरविंद राजपूत, राजवीर सिंह राजपूत, विक्रम सिंह गुप्ता, राजीव यादव आदि समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
इन जन पंचायतों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, महिला कार्यकर्ता व आमजन जुटे, जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने का संकल्प लिया।