फर्रुखाबाद। गुरुवार देर रात करीब 12 बजे शहर के टाउनहाल क्षेत्र और आसपास के मोहल्लों की बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो गई, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिजली न आने की वजह से इलाके में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। गर्मी और उमस भरी रात में बिजली कटौती ने लोगों की नींद हराम कर दी।
पेयजल संकट के कारण सुबह से ही घरों में पानी की किल्लत देखने को मिली।स्थानीय लोगों ने बताया कि न तो बिजली विभाग की ओर से कोई सूचना दी गई और न ही अब तक बिजली बहाल की जा सकी है।
उपकेंद्र के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। विभागीय अधिकारी आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।