फर्रुखाबाद: पंचालघाट विद्युत उपकेंद्र के कैंट फीडर में सोमवार देर रात उस समय बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जब फीडर की वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) में छिपकली घुस गई और वह जलकर फूंक गई।
इस तकनीकी खराबी के चलते लगभग 15 गांवों और मोहल्लों की बिजली आपूर्ति करीब 5 घंटे तक ठप रही, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एसडीओ रामप्रवेश ने रात में ही टीम को मौके पर भेजकर वीसीबी की मरम्मत कराई और सप्लाई को बहाल करवाया। वहीं दूसरी ओर, 11 केवी लाइन में फॉल्ट आने से कई अन्य गांवों की बिजली भी चार से पांच घंटे तक प्रभावित रही।
बिजली विभाग की तत्परता से हालांकि स्थिति नियंत्रण में आ गई, लेकिन इस घटना ने रखरखाव व सुरक्षा उपायों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।