अमृतपुर/फर्रुखाबाद: मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर (Village Laxmanpur) में रामनरेश पुत्र गंगाराम के खेत में एक कुआं है। इस कुएं का प्रयोग अब पानी निकालने के लिए नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति में इस कुएं को बंद कर देना चाहिए। जिससे कोई आवारा या पालतू पशु इस कुये में ना गिर सके। बीती रात जंगली सियार (jackal) कुँए के अंदर गिर गया और चिल्लाने लगा।
जब सुबह लोगों ने सियार के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उधर गए और देखा कि वह उस कुएं के अंदर पड़ा हुआ था। बाहर निकलने के लिए वह जंगली पशु लगातार प्रयास कर रहा था। लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा था।
जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर वन दरोगा मोहित शर्मा ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और लोगों की मदद से कुएं में सीढ़ी लगाकर उस फंसे हुए सियार को बाहर निकाल कर छोड़ दिया।