24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

कर-करेत्तर समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दी सख्त हिदायत

Must read

कई विभागों की वसूली लक्ष्य से कम, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी (District Magistrate) डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक (Tax-exemption review meeting) सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई, जिसमें कई विभागों का प्रदर्शन लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया।

बैठक में वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं निबंधन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, मंडी समिति, और विद्युत विभाग की वसूली को लक्ष्य से कम पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित विभागों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

डॉ. द्विवेदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि संबंधित विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड के पैरामीटर्स की समीक्षा करें और उनमें सुधार लाएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी अमृतपुर, कायमगंज, और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करनी होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article