जमीन पर काम ‘शून्य’, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में ‘पूर्ण’ – प्रधान और सचिव पर फर्जीवाड़े का आरोप
सीतापुर: ग्राम सभा अर्थलिया (Arthalia) ग्रंट से एक गंभीर वित्तीय घोटाले (scam) का मामला सामने आया है, जिसमें नल मरम्मत और निर्माण के नाम पर लाखों रुपये सरकारी खजाने से निकाल लिए गए, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकांश स्थानों पर न तो मरम्मत हुई है और न ही नए नल लगाए गए हैं।
सरकारी रिकॉर्ड में इन कार्यों को “पूर्ण” दिखाया गया है, जबकि गांव की पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा घोटाला ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से किया गया, जिन्होंने फर्जी बिलों के माध्यम से मोटी रकम निकाल ली।
ग्रामीणों की मांग है कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, तो और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस पूरे प्रकरण ने प्रशासनिक पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन के लिए चुनौती:
क्या यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा, या कोई ठोस कार्रवाई होगी।