35.5 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

तीन दिन से लापता युवक, थाने के सामने मां-बेटी का हंगामा

Must read

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, युवक को बाइक से छोड़ने गया था परिचित पिंकू

राजेपुर (फर्रुखाबाद): थाना गेट के सामने गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मां और बेटी (mother and daughter) रोते-बिलखते हुए थाने के सामने हंगामा करने लगीं। उनका आरोप था कि उनका बेटा तीन दिन से लापता (missing) है और पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। महिला ने अपने बेटे की हत्या की आशंका भी जताई है।

जानकारी के अनुसार, राजेपुर थाना क्षेत्र के जमापुर निवासी रितेश पाल की कस्बे में जूते-चप्पल और कपड़ों की दुकान है, जिसे वह अपनी बहन शिवानी के साथ संचालित करता है। तीन दिन पहले उसका एक परिचित पिंकू पुत्र रंगीले दुकान पर आया और रितेश से बदनपुर तक छोड़ने की बात कही। इस पर रितेश ने दुकान बंद की और पिंकू को अपनी बाइक से बदनपुर छोड़ने चला गया।

इसके बाद रितेश की बहन शिवानी घर लौट आई। लेकिन जब रितेश काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसका फोन मिलाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। इसी बीच रितेश के मित्र अभय का फोन उसकी मां को आया और उसने बताया कि रितेश ने उसे फोन कर कहा था कि पिंकू, प्रांजल, करन और एक अज्ञात व्यक्ति निवासी बदनपुर उससे मारपीट कर रहे हैं।

रितेश की मां अंगूरा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने बदनपुर जाकर पिंकू के घर और अन्य स्थानों पर रितेश की तलाश की, लेकिन न तो बेटा मिला, न ही उसकी बाइक या मोबाइल। परिजनों को आशंका है कि उपरोक्त व्यक्तियों ने रितेश की हत्या कर दी है और साक्ष्य छिपा दिए गए हैं।

इस मामले में सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं और युवक की तलाश के लिए गंभीरता से खोजबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article