पीएम सौर्य घर योजना को लेकर जनता को किया जागरूक
जलालाबाद (शाहजहांपुर): बिजली कटौती, ट्रिपिंग और अनियमित आपूर्ति की समस्या से जूझ रही जनता को जल्द राहत मिलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा (Hariprakash Verma MLA) ने डाक बंगला स्थित कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिजली व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गर्मी के इस भीषण दौर में जब आमजन बिजली संकट से परेशान है, विधायक ने मौके पर मौजूद कलान, अल्हागंज और जलालाबाद के एसडीओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
10 एमवीए ट्रांसफार्मर जल्द होगा स्थापित
अल्हागंज के एसडीओ ने जानकारी दी कि क्षेत्र में फिलहाल 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर कार्यरत है, जबकि 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी स्थापित नहीं हो सका है। इस पर विधायक ने तुरंत बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से फोन पर वार्ता कर हस्तक्षेप किया और ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलान को जल्द मिलेगी शहरी बिजली
अब तक कलान नगर पंचायत को ग्रामीण बिजली आपूर्ति मिल रही थी, जिससे लो-वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती थी। विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने बताया कि अब अगले दो सप्ताह में कलान को शहरी क्षेत्र की बिजली मिलने लगेगी। इससे न केवल आपूर्ति की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।
‘पीएम सौर्य घर योजना’ को अपनाएं – विधायक की अपील
विधायक ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि वे ‘पीएम सौर्य घर योजना’ का व्यापक प्रचार करें, जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जो भी सौलर पैनल लगवा सकते हैं, वे अवश्य लगवाएं। इससे बिजली संकट और महंगे बिलों से राहत मिलेगी।
उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा – कोला मोड़ तक शहरी बिजली की पहल
विधायक वर्मा ने एसडीओ जलालाबाद सौरभ शाक्य से चर्चा करते हुए कहा कि बारह पत्थर से लेकर कोला मोड़ तक शहरी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे कामर्शियल उपभोक्ताओं को सुविधा मिले और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।
“जनता की समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। बिजली जैसी आवश्यक सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”– हरिप्रकाश वर्मा, विधायक (जलालाबाद)