इटावा: यूपी के इटावा जिले में सैफई पुलिस (Saifai police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैफई पुलिस एक फर्जी आईएएस अधिकारी (fake IAS officer) समेत दो लोगो को गिरफ्तार (arrested) किया है। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 जुलाई की रात करीब ढाई बजे सैफई थाने की पुलिस गस्त कर रही थी उस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ के रहने वाले रामप्रवेश यादव परेशान हालत में मिले थे। उन्होंने सैफई पुलिस (Saifai police) को बताया कि, बीच रास्ते में अवैध हथियारों को दिखा करके उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है उनका मोबाइल फोन एटीएम कार्ड और करीब साढ़े 4 हजार रुपए उनसे लूट लिया गया हैं।
लूट की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू करते हुए घटनास्थल के आस पास के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे लुट की वारदात को अंजाम देने वाली कार कई जगह नजर आई। पुलिस ने राम प्रवेश यादव की कहानी को सच मानते हुए सैफई थाने में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सैफई पुलिस ने जांच तेज करते हुए इटावा से लेकर के लखनऊ तक की, जिसमे कार सवार लुटेरों की पहचान हुई। पुलिस ने फिर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान में शामली जिले के तहसील में तैनात एसडीएम अमर पांडे का फोन आया की पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है वह उनकी गाड़ी है और उनका ड्राइवर इस गाड़ी को लेकर गया था और उस पकड़ी हुई गाडी को छोड़ने की सिफारिश की गई।
लूट की घटना में एसडीएम का फोन आना पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए तो इस मामले की जानकारी बड़े पुलिस अफसर को दी गई। इसके बाद सिफारिशी एसडीएम को कहा गया कि, सैफई थाने आप आ जाएंगे तो गाड़ी छोड़ दी जाएगी। जब एसडीएम अमर पांडे अपने एक अन्य साथी के साथ सैफई थाने पहुंचे तो जानकरी में बताया वह ट्रेनी आईएएस अधिकारी है, पहले 2022 के बैच में 58 नंबर पर उनका सिलेक्शन हुआ है लेकिन सैफई के सीओ ने ऑनलाइन जांच की तो उनकी पूरी जानकारी गलत निकली।
इसके बाद पुलिस को ढोल में पोल नजर आया तो कड़ाई से पूछताछ में सब सच काबुल कर लिया। लूट की वारदात में शामिल कार पर भारत सरकार के साथ साथ मजिस्ट्रेट भी लिखा कर रखा गया। गाड़ी के साथ अवैध दो तमंचा और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ धारा 309(4)/319(2)/336(3)/338,/340(2)/ 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।