फर्रुखाबाद। सातनपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में बिजली विभाग द्वारा मेघा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने भाग लिया।
शिविर में उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु रजिस्ट्रेशन कराया और समाधान की प्रक्रिया में भागीदारी की।
इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की लंबित शिकायतों, त्रुटिपूर्ण बिलों, अधिक रीडिंग, जुर्माने की समस्या, एवं अन्य तकनीकी दिक्कतों का मौके पर ही निस्तारण करना था।
विभागीय अधिकारियों की देखरेख में पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया।स्थानीय उपभोक्ताओं ने राहत की साँस ली और इस तरह के शिविरों को भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने की माँग की।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को आगे भी कोई बिल संबंधी शिकायत हो तो वह निकटतम कार्यालय में संपर्क कर सकता है।इस शिविर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को त्वरित और सरल समाधान मिलने की उम्मीद बढ़ी है।