फर्रुखाबाद | गुरुग्राम से फर्रुखाबाद की ओर आ रही एक स्लीपर बस में उस समय सनसनी फैल गई, जब सातनपुर मंडी के सामने बस रुकने पर चालक-परिचालक ने एक यात्री को मृत अवस्था में पाया। मृतक की पहचान हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी 40 वर्षीय रामबरन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रामबरन गुरुग्राम से स्लीपर बस में तीन नंबर सीट पर सवार हुआ था। सुबह करीब 9:30 बजे जब बस फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी के पास पहुंची, तो चालक और परिचालक को कुछ संदिग्ध नजर आया। बस की जांच करने पर रामबरन का शव उसकी सीट पर पड़ा मिला।
उसके सिर पर गंभीर चोट और खून के निशान भी दिखाई दिए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना, हत्या या अन्य कोई कारण है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।