26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

प्रत्येक ग्राम पंचायत में आधार केंद्र खोलने की मांग, सपा नेत्री ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Must read

– भीड़, दलाली और असुविधा से परेशान ग्रामीणों को राहत दिलाने की उठी मांग
– छात्रों की शिक्षा और योजनाओं में भी आधार बना बाधा

बिल्हौर (कानपुर): बिल्हौर विधानसभा (Bilhaur Assembly) में आधार कार्ड (Aadhar card) से जुड़ी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्व प्रत्याशी ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी (SDM) बिल्हौर को एक मांगपत्र सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित था, जिसमें हर ग्राम पंचायत या न्याय पंचायत स्तर पर आधार केंद्र खोले जाने की मांग की गई।

सपा नेत्री ने कहा कि बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में आधार केंद्रों की संख्या बहुत कम है। इसका परिणाम यह है कि मौजूदा केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ लगती है, जिससे समय पर आधार से जुड़ा कार्य नहीं हो पाता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दलाल आधार कार्यों के नाम पर ग्रामीणों से मोटी रकम वसूलते हैं और केंद्र संचालकों का व्यवहार भी ग्रामीणों के प्रति असहयोगात्मक रहता है।

छात्रों और योजनाओं पर असर

नेत्री ने बताया कि आधार न होने की वजह से छात्रों का स्कूलों में प्रवेश नहीं हो पा रहा है और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। उन्होंने मांग की कि हर ग्राम पंचायत या न्याय पंचायत स्तर पर उचित दरों पर आधार संशोधन और नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे जनता को राहत मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

समर्थकों के साथ सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा नेत्री के साथ एडवोकेट कैलाश यादव, आदर्श कटियार, आशीष कटियार, ब्लॉक अध्यक्ष विवेक कटियार, शशिकांत पाल, बब्लू खान, प्रदीप पांडे, संतोष पांडे, अंशुमान यादव, लोकेश अवस्थी, जीतू यादव, पंकज यादव, ऋषभ यादव सहित भारी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा नेत्री ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन स्तर पर इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article