विधानसभा भवन का किया भ्रमण, शिष्टाचार भेंट में हुई सौहार्द्रपूर्ण चर्चा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सदन परिसर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में संपन्न हुई। दोनों नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन का भ्रमण किया और इसके हालिया सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना की। उन्होंने भवन की भव्यता, सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे लोकतंत्र का गौरव बताया।
इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा न केवल विधायी कार्यों का केंद्र है, बल्कि यह राज्य की लोकतांत्रिक परंपराओं और गरिमा का प्रतीक भी है। भवन का सौंदर्यीकरण अत्यंत सराहनीय है।”
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डिप्टी मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें विधानसभा के विभिन्न हिस्सों की जानकारी दी।
इस शिष्टाचार भेंट को राजनीतिक हलकों में सौहार्द और समन्वय का प्रतीक माना जा रहा है।