मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार (पुरोहित थोक) में कृषि भूमि को लेकर विवाद ने उग्र रूप ले लिया है। गांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा पुत्र स्व. ओम प्रकाश मिश्रा ने चार लोगों के खिलाफ भूमि पर कब्जा, मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रार्थी के अनुसार उनकी कृषि भूमि गाटा संख्या 239, ग्राम बिहार (पुरोहित थोक), परगना शमशाबाद, तहसील सदर, जिला फर्रुखाबाद में स्थित है। इस भूमि की मेड को तोड़कर संजू, अनिल, अवनीश और नीटू पुत्रगण स्व. अहिवरन सिंह यादव, निवासीगण कुडियानी, थाना मोहम्मदाबाद, ने जबरन कब्जा कर लिया और भूमि का रकबा घटा दिया।
प्रार्थी ने जब विरोध किया, तो 16 जून 2025 को शाम 5 बजे के करीब उक्त लोगों ने उन्हें गालियाँ दीं, लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मिश्रा के अनुसार आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि यदि भूमि विवाद को लेकर पुनः कोई शिकायत की गई, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी भू-माफिया प्रवृत्ति के दबंग हैं।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।