26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

खतराना में धूमधाम से मनाया गया CSC दिवस, डिजिटल सेवाओं की भूमिका पर हुई चर्चा

Must read

फर्रुखाबाद। कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस के अवसर पर फर्रुखाबाद जनपद के खतराना स्थित JMD Computers सेंटर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। केक काटकर और उल्लासपूर्ण वातावरण में CSC की स्थापना दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सेवाओं की पहुंच और जागरूकता पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता CSC जिला समन्वयक अभिषेक दुबे ने कहा कि “कॉमन सर्विस सेंटर आज ग्रामीण भारत की रीढ़ की हड्डी बनते जा रहे हैं। VLEs (Village Level Entrepreneurs) के माध्यम से नागरिकों को बैंकिंग, आधार, पैन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं से संबंधित सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं। यह डिजिटल समावेशन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।”

उन्होंने VLEs की सराहना करते हुए कहा कि वे डिजिटल इंडिया के सच्चे सिपाही हैं, जो गांव-गांव में तकनीकी सुविधा पहुंचा रहे हैं और जनता को सरकारी सेवाओं से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर VLE वरुण मिश्रा, अतुल द्विवेदी, आदेश, आलोक, बाबूराम, आदित्य कुशवाहा समेत कई स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने CSC के अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार यह प्लेटफॉर्म ग्रामीणों के जीवन को सरल और सशक्त बना रहा है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में और अधिक लोगों तक डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article