30.2 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

खेत की ज़मीन पर कब्जा, मारपीट और जान से मारने की धमकी,चार दबंगों पर मुकदमा दर्ज

Must read

मोहम्मदाबाद | ग्राम पुरोहित थोक (बिहार) निवासी किसान सुनील कुमार मिश्रा ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही चार दबंगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सुनील का कहना है कि आरोपियों ने उनकी कृषि भूमि की मेड जबरन तोड़ दी और ज़मीन के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।

पीड़ित के अनुसार, गाटा संख्या 239, ग्राम पुरोहित थोक, परगना शमशाबाद पूर्व, तहसील सदर, जनपद फर्रुखाबाद स्थित भूमि पर काश्तकार संजू, अनिल, अवनीश व नीटू पुत्रगण स्व. अहिवरन सिंह यादव निवासी कुडियानी ने जबरन अतिक्रमण किया।

जब सुनील ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं, लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी तक दी। किसी तरह जान बचाकर सुनील मौके से भाग निकले।प्रार्थी का आरोप है कि चारों आरोपी दबंग प्रवृत्ति के भू-माफिया हैं और खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने ज़मीन के मामले में फिर से शिकायत की, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

कोतवाली पुलिस ने सुनील कुमार मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। मामले की जांच जारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article