फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अंतर्गत हथियापुर बूथ क्षेत्र में दिलीप राजपूत की संदिग्ध मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है। जहां परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पारिवारिक विवादों ने पूरे मामले की जांच की दिशा बदल दी है।दिलीप राजपूत का शव बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक की पैंट पर ऊपर से नीचे की ओर पांच नाम लिखे पाए गए थे जिसे परिजनों ने सुसाइड नोट करार दिया और आरोप लगाया कि उसे हथियापुर बूथ में पीटा गया। और जबरन रूपये बसले गए।
इससे आहत होकर दिलीप ने फांसी लगा ली,मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि रजनीश राजपूत, साला राजू, बनवारीलाल, तथा चौकी के दो सिपाही यशवंत यादव और महेश उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।हालांकि मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस केस की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया। रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट या अंदरूनी गंभीर घाव का कोई संकेत नहीं मिला। इससे पुलिस पिटाई की बात संदिग्ध हो गई है।
उधर, जिस पैंट पर मृतक के द्वारा नाम लिखे जाने का दावा किया गया, उसकी लिखावट भी अब जांच के घेरे में है। पैंट पर ऊपर से नीचे की ओर नाम लिखा हुआ है, जिसे लिखना सामान्य स्थिति में संभव नहीं प्रतीत होता। स्याही, हैंडराइटिंग और कपड़े की संरचना की वैज्ञानिक जांच कराई जानी आवश्यक है।
मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दिलीप ने मौत से दो दिन पूर्व उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। पत्नी के शरीर पर आज भी चोटों के निशान मौजूद हैं। इसके बाद दिलीप उसे गाली गलौज करते हुए थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर स्थित ससुराल में छोड़ गया था और टकोरा साथ लेकर गया था। पीड़िता ने हथियापुर चेक पोस्ट पर पुलिस से शिकायत की, अगले दिन जिसके बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौता कराया गया। इस समझौते के समय मृतक के माता पिता भी मौजूद थे।गांव के लोगों के अनुसार, दिलीप झगड़ालू और शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था।
उसका पारिवारिक जीवन अस्थिर था और पत्नी से मारपीट के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। जांच जांच में जुटी टीम फॉरेंसिक रिपोर्ट, गवाहों के बयान और घटनास्थल से मिले अन्य साक्ष्यों के आधार पर निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश में है।यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस की गहन जांच के बाद इस रहस्यमयी मौत का सच क्या निकलकर सामने आता है।