– राजा का रामपुर से लौटते वक्त हादसा, शाहजहांपुर के वृद्ध की हुई थी गंभीर चोट
फर्रुखाबाद: कंपिल क्षेत्र में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। टेंपो (Tempo) में सवार वृद्ध रास्ते में गौवंश से टकरा जाने के कारण हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में उनकी मौत (died) हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान अंतर्गत ग्राम भैंसार निवासी 70 वर्षीय बालकराम यादव सोमवार को अपनी बेटी आरती की ससुराल, जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव ताजपुर तिगरा गए थे। देर रात वह वहां से टेंपो द्वारा अपने गांव लौट रहे थे।
रास्ते में जैसे ही उनका टेंपो कंपिल क्षेत्र के मानिकपुर पुलिया के निकट पहुंचा, तभी सामने से अचानक आए गौवंश से टकराकर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बालकराम टेंपो में ही दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कंपिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।