25.3 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भव्य रोजगार मेला सम्पन्न

Must read

फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) (ITI) में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भव्य रोजगार मेले (job fair) और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई और कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर (भोजपुर) और विधायक सुशील कुमार शाक्य (अमृतपुर) रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने की। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा शाक्य, एमएलसी विजय सिंह, प्राचार्य राजकीय आईटीआई राजकुमार शर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि कौशल विकास के ज़रिए ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है और यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मेले में 2100 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय/स्थानीय स्तर की 22 कंपनियों ने प्रतिभाग किया और ऑन-द-स्पॉट चयन प्रक्रिया के तहत युवाओं को नौकरी के अवसर भी प्रदान किए गए।

आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल, स्मार्ट इन्वर्टर, LED प्रोजेक्ट्स आदि को लोगों ने सराहा। इसके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में राजवीर सिंह (नोडल प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए और अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन कराने की बात कही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article