24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

बाइक भिड़ंत के बाद दबंगों ने युवकों को पीटा, मोबाइल व नगदी भी लूटी

Must read

घायलों में राजेश व प्रशांत सहित परिजन भी शामिल, पुलिस कर रही मामले की जांच

कंपिल, फर्रुखाबाद: थाना कंपिल क्षेत्र के अंतर्गत कम्पिल-रुदायन मार्ग पर बाइक (bike) की भिड़ंत के बाद एक मामूली टक्कर का मामला मारपीट (beat) और लूट में बदल गया। घायल युवक राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजेश कुमार, निवासी गांव चांदपुर कच्छ, ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपने साथी प्रशांत के साथ कंपिल से घर जा रहा था। जैसे ही वे मड़िया नगला गांव के निकट पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवारों से टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद जब राजेश ने धीमे चलाने की बात कही तो विपक्षी युवक भड़क गए और उन्होंने अपने गांव के अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी, डंडों और सरियों से हमला कर राजेश और प्रशांत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। राजेश ने आरोप लगाया कि जब परिजन उन्हें बचाने पहुंचे, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनके पास से मोबाइल फोन व नगदी लूट ली।

घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव कर हमला रोका, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को कायमगंज सीएचसी भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article