नवाबगंज: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव लुखराई निवासी गोविंद राजपूत (26 वर्ष) का शव नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मानपुर स्थित क्लीनिक के अंदर बांस के सहारे फंदे से लटका (body found hanging) हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पेशे से फार्मासिस्ट (Pharmacist) था और बीते तीन वर्षों से उक्त दुकान में क्लीनिक चला रहा था।रविवार रात करीब 8 बजे जब वह घर नहीं लौटा और फोन भी बंद मिला, तो छोटा भाई अनुज राजपूत खोजबीन करते हुए दुकान पर पहुंचा।
वहां शटर खुला हुआ मिला, और अंदर जाकर देखने पर जीने के पास क्लीनिक के पर्दे में लिपटा शव फंदे से लटका मिला।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सोमवार सुबह मृतक के भाई अनुज ने पहले सूचना दी और बाद में दुकान मालिक की पत्नी और पुत्रियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।परिजनों का आरोप है कि किराए को लेकर रविवार दोपहर तीन बजे गोविंद के साथ दुकान मालिक की पत्नी और बेटियों ने मारपीट की थी, जिसमें उसके कपड़े तक फट गए थे।
इसके बाद गांव से लोग पहुंचकर समझौता करवा कर लौटे थे, लेकिन परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।परिजनों ने आरोप लगाया है कि इसी विवाद के बाद गोविंद की हत्या कर उसे फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई।पुलिस ने परिजनों की तहरीर दर्ज कर ली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।