– कैसरबाग की घटना से सनसनी, सख्ती पर मां ने किया जुर्म कबूल – “मैंने ही मारी है अपनी बेटी को”
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रोशनी खान नाम की एक महिला ने अपनी 7 साल की मासूम बेटी की हत्या (murdered) सिर्फ इसलिए कर दी ताकि वह अपने पति को फंसा सके और प्रेमी के साथ बेरोकटोक जिंदगी बिता सके। घटना के बाद रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर दावा किया कि उसके पति शाहरुख खान ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआत में मामला घरेलू विवाद जैसा लगा, लेकिन जांच के दौरान रोशनी के बयान बार-बार बदलते रहे। पुलिस की सख्ती और गहराई से पूछताछ के बाद रोशनी टूट गई और उसने स्वीकार कर लिया कि हत्या उसने खुद की है। उसने बताया कि वह पिछले कुछ समय से उदित
जायसवाल नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और पति को रास्ते से हटाना चाहती थी, पश्चिम लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया –
“महिला द्वारा बेटी की हत्या कर पति पर झूठा आरोप लगाने की पुष्टि हुई है। महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
7 साल की मासूम बच्ची, जिसे सबसे ज़्यादा सुरक्षा अपनी मां से मिलनी चाहिए थी, उसी की साजिश का शिकार हो गई।
इलाके में मातम पसरा है और लोग स्तब्ध हैं कि ममता के नाम पर कलंक जैसी यह वारदात एक मां ही कर सकती है।