अमृतपुर/फर्रुखाबाद: राजस्व विभाग (revenue Department) से संबंधित कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर लेखपाल संघ (Lekhpal Association) ने अमृतपुर तहसील प्रांगण में बैठकर विचार विमर्श किया और जिला हापुड़ के जिला अधिकारी द्वारा लेखपाल सुभाष मीणा को अव्यावहारिक तरीके से हड़का कर प्रताड़ित करने को लेकर, लेखपाल की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।
जिस पर आज नाराज लेखपालों ने तहसील परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौपा। जिसमें उन्होंने लिखित में दर्शाया कि कार्य करने वाले लेखपालों के विरुद्ध अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने की कार्रवाई को न किया जाए। क्योंकि अधिकारियों द्वारा बेमनस्यता पूर्वक की गई कार्रवाई से कार्य प्रभावित होता है और लेखपाल मानसिक रूप से परेशान होता है।
ऐसी स्थिति में मानवीय व्यवहार करते हुए सही दिशा में कदम उठाया जाए और जिस लेखपाल की मृत्यु हुई है उनके मृतक आश्रित को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। उनके परिजनों को सरकारी नौकरी देने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और कर्मचारियों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। ऐसे मांग पत्र को शासन के अंतर्गत उप जिलाधिकारी को सौपा गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप मंत्री पवन कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।