34 प्रतिष्ठित कंपनियों ने लिया भाग सांसद व डीएम ने किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), ठंडी सड़क, फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में सोमवार को वृहद रोजगार मेले (job fair) का भव्य आयोजन किया गया। यह मेला पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आईटीआई व काउंसिल विकास मिशन के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर किया, जबकि विशिष्ट अतिथि फतेह चंद्र वर्मा (जिलाध्यक्ष, ), आशुतोष कुमार द्विवेदी (जिलाधिकारी, ), अरविंद कुमार मिश्र (मुख्य विकास अधिकारी) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित रहकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि मेले में कुल 34 प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे हीरो मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्रीराम पिस्टन्स, वीडीएफ कमर्शियल, डीएलएके (वाल्वो आयशर), लिवगार्ड, माहले, स्वराज इंजन लिमिटेड, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स, हेल्टी कंस्ट्रक्शन, एशियन, हायर एप्लायंस, सोलर पावर प्रोजेक्ट (अडानी ग्रुप), हेलीकॉर्प सिंपिंग आदि ने भाग लिया।इन कंपनियों ने लगभग 2100 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिनमें से 1064 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
सर्वाधिक चयन 804 अभ्यर्थियों का हुआ, जिनमें सोलर पावर प्रोजेक्ट (अडानी ग्रुप), कच्छ (गुजरात) में 158 अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर मिला। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी कॉल या मेल के माध्यम से जानकारी भेजेगी।कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रवदन सागर द्वारा किया गया। मेले के संचालन में बृजेश कुमार (कार्यालय प्रमुख), रंजीत कुमार (सुपरवाइज़र), सुनिति देशमुख (प्रमोटी), विजेंद्र सिंह, राज किशोर महतो, बृजेश यादव एवं संस्थान का समस्त स्टाफ प्रमुख भूमिका में उपस्थित रहा।