24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

पति और ससुरालियों पर महिला ने लगाया उत्पीड़न और चरित्र हनन का आरोप, थाने में दी तहरीर

Must read

पीड़िता का आरोप—बिना किसी कारण के बदचलन बताकर की जाती है मारपीट, जेठ ने दी धमकी—’छुटौती करवा कर रहेंगे’

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दलजीत (Village Nagla Daljit) निवासी विनीता देवी ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को तहरीर देकर बताया कि उसका पति और ससुरालजन (in-laws) आए दिन उस पर बेबुनियाद चरित्रहीनता का आरोप लगाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।

विनीता ने बताया कि बीती रात उसके जेठ कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह (पुत्रगण भूरे सिंह) और सास सागरवती ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता की बहन गुड्डी देवी, जो पड़ोस में ही रहती हैं, जब शोर सुनकर बचाने आई तो उसके साथ भी गाली-गलौज की गई और उसे भगा दिया गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति शिवदीप अपने बड़े भाइयों के इशारे पर उसे बदचलन बताकर आए दिन मारपीट करता है। सास भी मारपीट में उसका साथ देती है। पीड़िता के अनुसार, उसके दो छोटे बच्चे हैं—पुत्री मनु (5 वर्ष) और पुत्र आयांश (3 वर्ष)। वह माता-पिता विहीन है, जिसके कारण उसे अब कोई सहारा भी नहीं है।

सबसे गंभीर बात यह है कि पीड़िता के अनुसार, उसके जेठ ने यह धमकी दी है कि “चाहे जितना भी पैसा खर्च करना पड़े, तेरी छुटौती करवा कर ही मानेंगे।” इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने महिला को निष्पक्ष जांच और न्याय का आश्वासन दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ इस प्रकार की घरेलू हिंसा की घटनाएं चिंताजनक हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई आगे क्या रुख लेती है, यह देखने वाली बात होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article