फर्रुखाबाद। जनपद में रबी एवं खरीफ फसलों हेतु उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा 14 जुलाई 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई कि जिले में सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है और जमाखोरी, ओवररेटिंग या कालाबाज़ारी की कोई आवश्यकता नहीं है।
जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह ने किसानों से अपील की है कि यूरिया का समुचित और सन्तुलित मात्रा में प्रयोग करें। उन्होंने यूरिया के स्थान पर नाइट्रोजन युक्त अन्य उर्वरकों (जैसे नाइट्रोजन फास्फोरस, पोटाश तत्व) को भी उपयोग में लाने की सलाह दी, जिससे मृदा की उर्वरता बनी रहे।
कृषि विभाग की चेतावनी
कोई भी विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बिक्री न करे। डीएपी, एमओपी, एनपीके, सल्फर एवं अन्य उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक है।
जनपद में कुल 357 पंजीकृत उर्वरक विक्रेताओं में से यूरिया विक्रेताओं की संख्या 240 है। कृषि विभाग की 40 टीमों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। 13 जुलाई 2025 को ही 35 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी दुकानों में स्टॉक रजिस्टर, क्रय-विक्रय पंजिका अद्यतन पाई गई।


