– बिल संशोधन से लेकर मीटर बदलवाने तक, एक ही स्थान पर मिलेगी सभी समस्याओं का समाधान
फर्रुखाबाद। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए 17 जुलाई को एक दिवसीय विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप कन्या प्राथमिक विद्यालय सातनपुर (टाटा मोटर्स के सामने) आयोजित होगा, जो सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगातार चलेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित एसडीओ ने बताया कि शिविर में निम्नलिखित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
यह विशेष शिविर फतेहगढ़ सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शिविर में समय पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।
इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचाते हुए एक ही स्थान पर सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है।