नवाबगंज फर्रुखाबाद: शिव भक्तों ने बम बम बोले के जयकारों की गूंज के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। शाम तक मंदिर में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। लोगों ने लगी दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की।
थाना क्षेत्र के गांव पुठरी में स्थित ऐतिहासिक शिवालय में श्रावण मास के प्रथम सोमबार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई। मंदिर के पुजारी सुरेश भारती ने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए। जनपद एटा, मैनपुरी, बदायूं, कन्नौज सहित नवाबगंज व आसपास के गाँव के कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
भक्तों ने हर-हर महादेव, बम-बम भोले आदि जयकारों के साथ शिवलिंग पर गंगा जल व दुग्ध अर्पित कर जलाभिषेक किया। भक्तों ने दुग्ध, बेल पत्र, धतूरा, पुष्प आदि अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। भीड़ अधिक होने से मंदिर का एक द्वार बंद रखा गया। एक द्वार से ही पुरूष व महिलाओं को बारी बारी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए प्रवेश दिया गया। भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित कालेश्वर महादेव, माता दुर्गा की भी पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर के आसपास में लगी दुकानों से लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की।
कस्बे में शिव मंदिर,बरतल शिव मंदिर, पुराना गनीपुर शिव मंदिर,बरतल स्थित खेरे शिव मंदिर आदि जगह भक्तों ने दुग्ध, बेल पत्र, धतूरा, पुष्प आदि अर्पित कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना करने के बाद ली सेल्फी
मंदिर में बच्चों के साथ साथ युवक, युवतियों व महिलाओं ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सेल्फी लेने से पीछे नही रही। सभी ने मंदिर परिसर में सेल्फी ली।