शमशाबाद। ढाई घाट गंगा तट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बैल गंगा किनारे के दलदली क्षेत्र में फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम और करणी सेना के सदस्य रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे।गंगा में इन दिनों बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे की जमीन दलदली हो गई है।
बैल गंगा घाट पर चरते हुए अचानक दलदल में फंस गया और हिल-डुल नहीं पा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और करणी सेना ढाई घाट पहुंची और काफी मशक्कत के बाद बैल को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बैल को बाहर निकाला जा सका। प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों के आसपास पशुओं को न ले जाने की अपील की है।
इस घटनाक्रम ने गंगा तटीय इलाकों में बाढ़ से उत्पन्न खतरों को उजागर किया है, जहां थोड़ी सी लापरवाही जानवरों और इंसानों दोनों के लिए जोखिम बन सकती है।